भारत की एल आई सी (भारतीय जीवन बीमा निगम ) बीमा कम्पनी अपनें व्यापार को बढ़ानें के लिए अपनी बीमा सम्बन्धी योजनाओं को लोगो तक पहुचानें के लिए एजेन्ट बनाती है, यह एजेंट कम्पनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का कार्य करते है, भारतीय जीवन बीमा निगम में आप अभिकर्ता या एजेंट के रूप में अपनी इच्छानुसार पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम कार्य कर सकते है, एल आई सी में एक एजेंट के रूप में कार्य करके अपनी आय बढानें का यह एक बेहतर विकल्प है, आप एल आई सी एजेंट कैसे बन सकते है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
एल आई सी (LIC) एजेंट बननें हेतु योग्यता
एल आई सी एजेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये |
ऐसे बनें एल आई सी (LIC) एजेंट
भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है, जो पिछले 50 वर्षो से लोगो की सेवा कर रही है, और यह संस्था एक आम इंसान से लेकर एक खास इंसान तक सभी के लिए विश्वशनीय रही है, इस संस्था से बहुत से लोग जुड़कर कर लोगो के जीवन को सुरक्षित कर रहे है, आप भी एजेंट बनकर इस संस्था के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम के लिए जुड़ सकते है । बीमा एजेंट बननें के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होता है, इसके लिए आपको अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करना होगा, और वहां विकास अधिकारी से मिलना होगा |
यदि वह आपको इसके योग्य समझते हैं, तो आप को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा, यह प्रशिक्षण लगभग पचास घंटो का होता है, इसमें आवेदक को बीमा व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है, प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न होनें के बाद अभ्यर्थी को एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट पास करना होता है, यह परीक्षा भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाती है, परीक्षा में सफल होनें के बाद आप को शाखा कार्यालय द्वारा अभिकर्त्ता के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है और आप अपने विकास अधिकारी के आधीन टीम का हिस्सा बन जायेंगे |
एजेंट बननें हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो
- दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र की छायाप्रति
- निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड
- पैन कार्ड
एजेंट का कमीशन (कमाई)
एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्य करते है, अर्थात इनकी आय इनके कार्य के अनुसार होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर प्रीमियम से 35% कमीशन प्राप्त होता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है |
एलआईसी (LIC) एजेंट बननें हेतु ऑनलाइन आवेदन
LIC एजेंट बननें से लाभ
- एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त एडवांस राशि जैसे त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ प्राप्त कर सकते है
- एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा के साथ-साथ कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर , विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि प्राप्त होता है
- एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी बन सकते है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जाती है
- इस कार्य एजेंट कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते, वह आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा पेंशन प्राप्त करनें के पात्र होते है
- बिक्री के अनुभव के साथ में विभिन्न क्लबों के सदस्य बन सकते हैं
यहाँ आपको हमनें एल आई सी एजेंट बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |